पहली बार उपभोक्ता आयोग गाँव की चौपाल पर करेगा सुनवाई

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने न्याय सब के लिए और त्वरित न्याय सिद्धांत को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए नवाचार करते हुए गाँव की चौपाल में उपभोक्ता आयोग की न्याय टेबल पर आपसी समझाइश से मुकदमों का निस्तारण करवाने का निर्णय किया है। जानकारी के अनुसार 26 मार्च, बुधवार को पिलानी के नजदीक कुलहरियों का बास में रात्रि चौपाल लगेगी।जिसमें उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील के द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना जायेगा और मौके पर लोक अदालत की पवित्र भावना में आपसी समझाइश से जिला आयोग में लम्बित प्रकरणों के साथ-साथ पीड़ित उपभोक्ताओं की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों का भी निस्तारण करवाया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक एवं बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी सोसाइटी ढँढार के अध्यक्ष रामस्वरूप लाम्बा ने बताया कि कुलहरियों का बास में उपभोक्ता आयोग की ओर से रात्रि चौपाल आयोजित होगी।
जिसमें विद्युत, पेयजल, फसल बीमा, इंश्योरेंस, बैंक इत्यादि मामलों की उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील न्याय टेबल पर सुनवाई करेंगे और लोक अदालत की भावना से आपसी समझाइश से प्रकरणों का निस्तारण करवाने के साथ ही ग्रामीण परिवेश के उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अंतर्गत मिले हुए अधिकारों की जानकारी भी देंगे।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि कुलहरियों का बास में आयोजित हो रही रात्रि चौपाल में विद्युत विभाग से सम्बन्धित उपभोक्ता आयोग के लम्बित मुकदमों, वीसीआर एवं पीडीसी प्रकरणों और विद्युत कनेक्शनों के पीड़ितों को आयोग अध्यक्ष के द्वारा त्वरित न्याय मिलेगा। इसलिए उपभोक्ताओं को न्याय टेबल पर अपने मुकदमों  का निस्तारण करवाने में आगे आकर पहल करनी चाहिए। रामस्वरूप लाम्बा ने बताया कि विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह बुरडक के मार्गदर्शन में निगम के नोडल अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता सुरेंद्र सिंह धनकड़ के नेतृत्व में अनेक सहायक अभियंता अपनी टीम के साथ बुधवार को सुबह 11 बजे से ही विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!