सीखने का सार्वभौमिक प्रारूप पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

AYUSH ANTIMA
By -
0

निवाई (लालचंद सैनी): योगेश शैक्षिक पुनर्वास एवं शोध संस्थान निवाई द्वारा भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली से अनुमोदित कार्यशाला सीखने का सार्वभौमिक प्रारूप विषय पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.अजीत कुमार निर्देशक सीआरसी अहमदाबाद ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। विशिष्ट अतिथि ज्ञानचंद जैन जोनल चेयरमैन लायन्स क्लब, प्रियंका चौहान सहायक प्रोफेसर सीआरसी अहमदाबाद एवं डॉ.सीताराम स्वामी सचिव योगेश संस्थान निवाई रहे। कार्यशाला के प्रथम दिन प्रथम सत्र में डॉ.अजीत कुमार निर्देशक सीआरसी अहमदाबाद ने सीखने का सार्वभौमिक प्रारूप पर संक्षिप्त परिचय पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रकार के सीखने की सार्वभौमिक प्रारूप की पहचान करवाई गई। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में डॉ.अजीत कुमार निर्देशक सीआरसी अहमदाबाद ने सीखने का सार्वभौमिक प्रारूप के सिद्धांत पर गहराई से प्रकाश डाला। तृतीय सत्र में प्रियंका चौहान सहायक प्रोफेसर सीआरसी अहमदाबाद ने सीखने का सार्वभौमिक प्रारूप पाठ्यक्रम के घटकों पर विस्तार से चर्चा की। चतुर्थ सत्र मे अरविंद कुमार टेलर व्याख्याता विशेष शिक्षा योगेश संस्थान निवाई ने सीखने का सार्वभौमिक प्रारूप का विधालय में प्रबंधन की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों से 70 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहकर अपना ज्ञानवर्धन कर रहे हैं। उक्त कार्यशाला से विशिष्ट शिक्षा के क्षेत्र में पुनर्वास विशेषज्ञों के अपने ज्ञानवर्धन में लाभ होगा तथा नवाचारों से अवगत होंगे, जिससे इस प्रकार के सीखने का सार्वभौमिक प्रारूप के प्रबंधन से विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन दिव्यांगों को पुनर्वास विशेषज्ञ द्वारा लाभान्वित किया जा सकेगा। कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ.अजीत कुमार सीआरसी अहमदाबाद एवं विशिष्ट अतिथि ज्ञानचंद जैन जोनल चेयरमैन लायन्स क्लब निवाई ने योगेश शैक्षिक पुनर्वास संस्थान की गतिविधियों से अवगत होकर मुक्त कंठ से संस्थान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि एक ब्लॉक स्तर पर राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं इतना बड़ा मानव सेवा का कार्य जो किया जा रहा है, इसके लिए योगेश शैक्षिक पुनर्वास एवं शोध संस्थान निवाई धन्यवाद के योग्य है। ऐसी छोटी जगह पर भी संस्थान इस तरह के कार्य का विशेष शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यकताओं को पूरी करते हुए दिव्यांगों एवं पुनर्वास विशेषज्ञों के कल्याण का कार्य कर ही रही है, साथ ही दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रमुख कार्य भी किया जा रहा है। कार्यशाला कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार स्वामी ने सभी अतिथियों सहभागियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सरिता शर्मा प्रधानाध्यापिका योगेश विशेष विद्यालय, राकेश स्वामी, हेमंत कुमार, मुकेश कुमार गुर्जर व्याख्याता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!