पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): उदयपुरवाटी से शाकंभरी जाने वाले मार्ग पर खाटूश्याम जाने वाले पदयात्रियों के लिए पिलानी के समाजसेवियों द्वारा तीन दिवसीय शिविर व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जो लगातार 10 वर्षों से यह भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं। खेड़ला का बास पिलानी के लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर द्वारा डॉ.अर्जुन सिंह ने बताया कि शिविर में डॉ.पूजा सिंह, भामाशाह व समाजसेवी रोहित कुमार, श्यामभक्त होशियार सिंह सैनी, श्याम दीवाने विकास सैनी, श्यामप्रेमी जितेंद्र सैनी, शुभाष सैनी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्था की तरफ से नि:शुल्क चाय-पानी, नाश्ता, भोजन, जूस, फलाहार व मेडिकल (अस्पताल) की विशेष सुविधा खाटूश्याम जाने वाले पदयात्रियों को दी गयी। जिसमे गजेंद्र सैनी, सुल्तान सैनी, रामकरण सैनी, जवाहर लाल सैनी, जगदीश सैनी, बजरंग लाल सैनी, रतीराम माडूराम, नरेंद्र, नरेश, अनिल, महावीर, विनोद, राहुल, प्रकाश, विजय आदि पिलानी के श्यामप्रेमियों द्वारा भक्तो को सेवा का महत्वपूर्ण योगदान दिया गया, जिसमें खाटूधाम जाने वाले हजारों पदयात्रियों ने सेवा का लाभ उठाया।
पिलानी के समाजसेवियों ने किया विशाल भंडारे व मेडिकल शिविर का आयोजन
By -
March 10, 2025
0
Tags: