मोहल्ले के बच्चे पानी की बोतलों में दूर-दूर से भर कर लाते हैं पानी

AYUSH ANTIMA
By -
2 minute read
0
ads banner


अलवर (मनीष अरोड़ा): पानी की समस्या तो जाग जाए रे लेकिन ऐसे मोहल्ले में जो की आड़ से ज्यादा कहीं और शिफ्ट हो गए हैं क्योंकि इस मोहल्ले में बरसों से पानी नहीं आ रहा है। शहर के मध्य स्थित बजाजा बाजार के सिद्धिपुरा मौहल्ले के बाशिंदें इन दिनों मौहल्ले से पलायन करने को मजबूर है। वजह बरसों से पानी की समस्या का होना। मोहल्ले के बाशिंदों ने जिला कलेक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। मौहल्ले के नागरिकों का कहना था कि पिछले कई वर्षों से शहर  के बीचों बीच स्थित सिद्धिपुरा मौहल्ला पानी की समस्या से त्रस्त है, जिसके चलते आधे से ज्यादा मौहल्लेवासी अपने मकान को छोड़कर अन्य जगहों पर रहने को मजबूर है। ज्ञापन देने आए परेशान नागरिकों ने बताया कि मोहल्ले में छोटे-छोटे बच्चे अशोका टॉकीज के पास से बोतलों में और छोटे-छोटे डब्बों में पानी भरकर लाते हैं, जिसको देखकर सहसा ही मन पसीज जाता है। मोहल्ले के निवासियों ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग के अधिकारी उनकी समस्या पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते और साथ ही पार्षद पर भी आरोप लगाया कि वह भी किसी काम का नहीं है। एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि आधे से ज्यादा मौहल्ला पानी की समस्या के चलते दूसरी कॉलोनियों में पलायन कर गया। वही मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चे दूर-दूर से पानी भरकर लाने को मजबूर है।
बहरहाल, अभी गर्मी ने ठीक से तेवर पकड़े भी नहीं है लेकिन शहर में आमजन पानी की समस्या को लेकर परेशान होने लगा है, जिसके चलते लोगों ने बरसों से रह रहे अपने घरों को ही दूसरी कॉलोनी में शिफ्ट कर लिया है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद पानी की समस्या का हल कितनी जल्दी हो नहीं पता। नागरिकों ने इससे पहले भी कई बार जिला कलेक्टर को अवगत करवाने की बात कही लेकिन अभी तक कार्यवाही को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है।
ads banner
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Today | 6, July 2025