झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान पुजारी संघ के संयोजक महेश बसावतिया ने भजन लाल शर्मा सरकार से भगवान् की सेवा में लगे पुजारियों को उचित मानदेय देकर उनके हितों का संरक्षण करें। एक बयान में बसावतिया ने कहा कि मंदिर माफी की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है, उसको मुक्त करवाकर मंदिर को वापिस किया जाए। जीर्ण-शीर्ण अवस्था में जो प्राचीन मंदिर है, उनके जीर्णोद्धार को लेकर सरकार गंभीरता से काम करें। गौवंश सनातन धर्म की रीढ़ है, इसको लेकर बसावतिया ने मांग की है कि गौचर भूमि को जिन भूमाफियाओं ने अवैध कब्जे कर रखे हैं, इसको लेकर उनको मुक्त करवाने की मांग की। बसावतिया ने आगे कहा कि भाजपा सरकार बने करीब डेढ वर्ष हो गया, सभी जातियों के कल्याण बोर्डों का पुनर्गठन करीब करीब सरकार कर चुकी है लेकिन विप्र कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन अभी तक नहीं हुआ है, इससे विप्र समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से विप्र कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन की मांग करते हुए इसकी कमान ऐसे विप्र को दी जाए, जो पूर्ण रूप से विप्र समाज के प्रति समर्पण भाव रखता हो।
3/related/default