झुंझनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): वरिष्ठ समाजसेवी एंव माई झुंझनूं डॉट कॉम एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संस्थापक केशरदेव तुलस्यान का 84वां जन्मदिवस चुणा का चौक, राणी सती रोड़, आशीर्वाद पैलेस में निज निवास स्नेह आंगन पर पारिवारिक सदस्यों के साथ सोमवार को उत्साह के साथ मनाया गया। इससे पूर्व केशरदेव तुलस्यान ने श्री गोपाल गौशाला में गौमाता को गुड, तिल, अजवाण, मेथी इत्यादि से निर्मित श्री गऊ लड्डु सवामणी गौवंश को खिलायी तथा निज निवास स्थित मंदिर में कुलदेवी श्री राणीसतीजी दादी जी सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर अपराह्न 2 बजे तुलस्यान ने अपने 84वें जन्म दिवस का केक काटकर सभी के साथ खुशियां बांटी। केशरदेव तुलस्यान का परिवारजन द्वारा सॉफा एवं दुपट्टा पहना कर माल्यार्पण के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती स्नेहलता तुलस्यान, डॉ.डीएन तुलस्यान, श्रीमती नेहा तुलस्यान, सीए प्रशान्त तुलस्यान एवं प्रिषा तुलस्यान उपस्थित थी। इस अवसर पर जो परिवार जन झुंझुनूं नहीं आ सके, उनमे पड़पौत्र विहान तुलस्यान, सुपौत्र वधु श्रीमती अभिलाषा एवं सुपौत्र योगेश तुलस्यान सहित अन्य जन ने फोन पर शुभकामनाएं दी।
3/related/default