राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

AYUSH ANTIMA
By -
0

चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): गिन्नीदेवी सत्यनारायण सेखसरीया गर्ल्स कॉलेज, चिड़ावा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई प्रथम व द्वितीय के 7 दिवसीय विशेष शिविर का ओजटू स्थित सत्ता दादा मन्दिर परिसर में उद्घाटन किया गया। शिविर में एनएसएस के जिला समन्वयक शशि प्रकाश मुख्य अतिथि थे, जबकि ओजटू सरपंच एडवोकेट विनोद डांगी विशिष्ट अतिथि थे। कॉलेज प्राचार्य डॉ.सुनीता शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
आपको बता दें कि कॉलेज की एनएसएस की इकाई प्रथम द्वारा ग्राम ओजटू तथा इकाई द्वितीय द्वारा आका वाली ढाणी में शिविर की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इस 7 दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिन ग्राम पंचायत ओजटू के भवन में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

*अतिथियों ने स्वयं सेविकाओं को दी उपयोगी जानकारी*
 
इस अवसर पर एनएसएस के जिला समन्वयक शशि प्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने स्वयं सेविकाओं से अपने साथ-साथ आमजन में विभिन्न विषयों को लेकर जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ.सुनीता शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया तथा शिविर में शामिल होने वाली एनएसएस की सभी छात्रा स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रशंषा की। प्राचार्य डॉ.सुनीता शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को जीवन में नैतिक मूल्यों का महत्व बताते हुए देश का जिम्मेदार नागरिक बनने एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने की जरूरत को रेखांकित किया।
विशिष्ट अतिथि सरपंच विनोद डांगी ने शिविर के आयोजन पर महाविद्यालय प्राचार्य व स्टाफ को साधुवाद देते हुए छात्राओं से अपने अधिकारों के प्रति सदैव जागरूक रहने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्हें संविधान से सम्बन्धित कई उपयोगी जानकारी दी।

*प्रभारी अधिकारी ने दी शिविर का जानकारी*

शिविर प्रभारी संजू सैनी ने बताया कि इस 7 दिवसीय शिविर में स्वयं सेविकाओं को प्राकृतिक संसाधनों के उचित उपयोग, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक कर आमजन तक यह संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि किस प्रकार प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करें, जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके। सुमन लता शर्मा ने बताया कि शिविर में स्वयं सेविकाओं को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे आमजन इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
इकाई प्रथम की प्रभारी संजू सैनी और सुमन लता शर्मा की देख-रेख में सभी गतिविधियां सम्पन्न करवाई गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!