झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): अविविनिलि के अधीक्षण अभियंता वृत के अधीनस्थ सरकारी विभाग, जिनके विद्युत बिल मार्च 25 तक जमा नही हैं, उनको 30 मार्च तक बिल की राशि जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। अधीक्षण अभियंता (झुं.वृ.) ने बताया कि विभिन्न विभागों के कनेक्शन की बकाया राशि लंबित है, जिसे जमा करवाना आवश्यक है।
3/related/default