कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे से होकर गुजर रहे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार अल सुबह करीब 06 बजे निकटवर्ती ग्राम मोरदा पुलिया के पास हुये भयावह सडक़ हादसे में 08 वर्षिय बालक व 02 महिलाओं समेत 03 की मृत्यु हो गई, जबकि 06 जने गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनमें से 04 को जयपुर रैफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के मेरठ निवासी श्रद्धालू कार में सवार होकर खाटू श्याम जी जा रहे थे। उक्त कार को ग्राम मोरदा पुलिया के पास पीछे से एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि ट्रोला भी अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। साथ ही राजमार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया। हादसे के बाद पीडित परिवार के कुछ और सदस्य भी पीछे आ रही कार में आ रहे थे। जैसे ही उन्हें घटना की खबर मिली तो उनका भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को किसी तरह कार से बाहर निकाल कर राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल कोटपूतली पहुंचाया। जिससे कार में सवार यूपी के मेरठ जिला के अमरसिंहपुर निवासी रेखा (50) पत्नी नरेन्द्र सिंह जाट, मेरठ के मोदीपुरम निवासी पार्थ (08) पुत्र सुनील कुमार व मेरठ के खालिदपुर निवासी कामेश (55) पत्नी हरेन्द्र जाट की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि मेरठ के कांकर खेड़ा निवासी ज्योति (34) पत्नी कपिल कुमार जाट व हरियाणा के पलवल निवासी रश्मी (35) पत्नी हिमांशु जाट एवं उसका पति हिमांशु (38) पुत्र सुरेन्द्र जाट समेत ट्रोले में सवार सीकर के रैया का बास, पाटन निवासी हेमराज (22) पुत्र दाताराम गुर्जर को जयपुर रैफर किया गया है। वहीं कार सवार मिथलेश (50) पत्नी मोहन सिंह कश्यप निवासी मानपुर, बिजनौर (यूपी) व ट्रोला सवार दशरथ (35) पुत्र ओनाड़ गुर्जर निवासी कल्याणपुरा कलां, सरूण्ड को कोटपूतली अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पनियाला थाना पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर सभी घायलों को राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहाँ से गंभीर घायलों को चिकित्सकों ने जयपुर रैफर किया है। हादसा किस वजह से हुआ इसकी पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।
ट्रोले ने कार को मारी टक्कर, 08 वर्षिय बालक एवं 02 महिलाओं समेत 03 की मृत्यु, 06 घायल
By -
March 21, 2025
0
Tags: