झुंझुनू ): वसुंधरा राजे समर्थक मंच के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा नेता महेश बसावतिया के नेतृत्व में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का मां भवानी के दरबार में दुपट्टा व विप्र सेना का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विदित हो राजे मां शाकंभरी के दरबार में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य केदार शर्मा के सानिध्य में धार्मिक आयोजन हवन में भाग लेने आई थी। इस अवसर पर वसुन्धरा राजे ने परिवर्तन यात्रा की यादें ताजा करते हुए महेश बसावतिया की प्रशंसा की व भाजपा के प्रति उनकी निष्ठा व समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर भाजपा के नेता शंकरलाल शर्मा डूडल़ोद से परिवर्तन यात्रा की चर्चा चली तथा राजे ने शंकर लाल शर्मा के किए गए कामों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर विप्र समाज के शंकर लाल शुक्ला साथ रहें। हवन के पश्चात मां के दरबार में धोक लगाकर प्रदेश के लोगो के लिये खुशहाली की कामना की।
3/related/default