ककराना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): किशोरपुरा के भैंरू नगर में लोक देवता हीरामल महाराज का जागरण, कलश यात्रा के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिससे चंवरा के बाई वाला की ढाणी में स्थित हीरामल मंदिर से डीजे के साथ महिलाओं द्वारा कलश यात्रा शुरू होकर चौफूल्या, बांकली की ढाणी होते हुए किशोरपुरा के भैरूं नगर स्थित नवनिर्मित हीरामल महाराज के मंदिर तक पहुंची। ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। गुरुद्वारा के गुरुजी श्रीराम मांडली कोटपूतली के सानिध्य में हीरामल महाराज की मूर्ति को रथ के साथ नगर भ्रमण करवाया गया। इसके बाद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। भंडारे में देर रात्रि तक हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई। गुरुवार रात्रि को गुरुजी श्रीराम मांडली के सानिध्य में नवनिर्मित मंदिर के गुरुजी किशनलाल खटाणा व सेवापति लालचंद कुमावत के साथ 21 थाईं के भक्तों की बना भेंट हुई तथा गोठियों द्वारा रात्रि जागरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान हीरामल महाराज के समस्त भक्तगण मौजूद रहे।
भैरूं नगर में कलश यात्रा के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारे का हुआ आयोजन
By -
February 28, 2025
0
Tags: