बायोमेट्रिक और फेस रेकग्निशन से होगा वेरिफिकेशन

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं ): जिले में 27 फरवरी को कुल दो पारियों व 28 फरवरी को एक पारी में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा। रीट परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को सूचना केंद्र सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियोंको आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीएम अजय कुमार आर्य ने बताया कि जिले के 64 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी, जिनमे झुंझुनू के 41, बगड़ के 9 व चिड़ावा के 14 परीक्षा केंद्रों पर कुल 48251 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 27 फरवरी को प्रथम पारी सवेरे 10 बजे से दोपहर 12.30 तक द्वितीय पारी दोपहर 03 बजे से सांय 05.30 वही 28 फरवरी को एक पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे परीक्षा आयोजित होगी। एडीएम आर्य ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु परीक्षा केन्द्रों पर 02 पुरूष, 02 महिला, स्ट्रॉग रूम एवं संग्रहण केन्द्र पर सस्त्र पुलिस जाब्ता लगाया गया है तथा स्ट्रॉग रूम से परीक्षा केन्द्रों तक प्रश्न पत्रों के परिवहन हेतु उपयोग में लिये जाने वाले वाहनों पर जीपीएस लगाए गए हैं। इसी के साथ परीक्षा केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पैर सरकारी कार्मिको की ड्यूटी लगायी गयी है। रीट एग्जाम 2024 में नकल रोकने और निष्पक्ष, पारदर्शी आयोजन के लिए पहली बार अभ्यार्थियों की बायोमेट्रिक एवं फेस रेकग्रिशन से वेरिफिकेशन किया जाएगा, साथ ही एग्जाम में फर्जी एवं डमी अभ्यार्थियों की पहचान और संदिग्ध एक्टिविटी कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतु नियुक्त होने वाले केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, पेपर कॉर्डिनेटर, फ्लाईंग कम पेपर कॉर्डिनेटर आदि का प्रशिक्षण करवाया जाकर प्रश्न पत्रों की गोपनीयता एवं सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाये रखने एवं शांतिपूर्वक परीक्षा करवाये जाने के निर्देश प्रदान किये गए हैं। परीक्षार्थियों के आवागमन हेतु पर्याप्त बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु झुंझुनूं रोडवेज डिपो मुख्य प्रबंधक एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पूर्व तक ही केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसलिए समस्त परीक्षार्थी परीक्षा से 1.30 घंटे पूर्व ही केन्द्र पर पहुंच सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!