जयपुर: महाकुंभ प्रयागराज में श्रीमद्भागवत पुराण का आयोजन तीर्थराज प्रयाग में कुंभ महापर्व के अवसर पर श्रीमद्भागवत पुराण का आयोजन किया गए। कथा वाचक महेश पाठक (अयोध्या धाम) महाराज ने त्यागी नरहरी दास नगर खालसे में महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास त्यागी राम-जानकी मंदिर नईनाथ धाम (तह.बस्सी, जिला-जयपुर) के सानिध्य में प्रयाग नगरी में आयोजन किया गया। पंडित नवीन शर्मा, विष्णु, दिनेश, देव, कुणाल जयपुर, शुभम शर्मा (अधिवक्ता) भाजपा युवा नेता मौजूद रहे।
3/related/default