23वां राष्ट्र किर्गिजस्तान ने समरसता मिशन को दिया नैतिक समर्थन

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर: अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच का सांस्कृतिक शिष्टमण्डल इण्डो-किर्गिंज समरसता सोशल मिशन यात्रा के अन्तर्गत किर्गिंस्तान के राजदूत महामहिम असकर बैशिमोव से शिष्टाचार भेंट कर समरसता मिशन की कार्य योजना से अवगत कराकर अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच की और से इण्डो-किर्गिज समरसता रत्न अंलकरण से विभूषित किया गया। मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म काठमाण्डौ नेपाल ने बताया कि विश्व रत्न महावीर प्रसाद टोरड़ी, विशिष्ठ सलाहकार महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति, संघीय लोकतांन्त्रिक, गणतन्त्रात्मक नेपाल के नेतृत्व में महामहिम राजदूत असकर बैशिमोव का विश्व बन्धुत्व एकामहे के लिए समरसता, भारत और किर्गिस्तान के बीच पारस्परिक रूप से सौहार्द पूर्ण और मैत्री पूर्ण सम्बन्ध, किर्गिस्तान द्वारा आमतौर पर भारतीय संस्कृति की सराहना आंतकवाद, उग्रवाद और मादक पदार्थो की तस्करी के खतरे पर समान चितांये साझा करने पर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सीट के लिए भारत की दावेदारी और शंघाई सहयोग संगठन में भारत की पूर्ण सदस्यता का समर्थन करने पर, वसुधैव कुटुम्बकम्, ग्लोबल विल्लेज, सत्यम् शिवम् सुन्दरम् सेवाओ का मूल्यांकन करते हुये किर्गिजस्तान राष्ट्र द्वारा सेवा व सहयोग प्रंशासनीय होने पर ‘‘इण्डो-किर्गिज समरसता रत्न अवार्ड’’ से विभूषित किया गया। संयोजक विश्व रत्न महावीर प्रसाद टोरड़ी ने राजस्थानी साफा, अभिनन्दन-पत्र भेंटकर सम्मान किया। सांस्कृतिक शिष्टमण्डल भगवान सहाय यदुवंशी बोर्ड सलाहकार सदस्य द्वारा शॉल भेट किया। इन्जि. नरेन्द्र कुमार पाण्डे द्वारा माल्यार्पण, मिर्जा इकबाल बैग द्वारा समरसता मिशन की पुस्तक, शरद गौड़ पत्रकार द्वारा माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा द्वारा किर्गिंजस्तान राष्ट्र के प्रतिनिधियो का स्वागत किया गया। वरिष्ठ पत्रकार एंव राजनयिक सम्बन्धो को बढाने वाले प्रशान्त शर्मा द्वारा भारत-किर्गिजस्तान के बहुआयामी सम्बन्धो से रूबरू कराया। राजदूत असकर बैशिमोव द्वारा समरसता मिशन की 7300 दिवसीय कार्ययोजना का अवलोकन एंव 22 राष्ट्रों का नैतिक समर्थन से रूबरू होकर भारत की प्रतिष्ठा, भारत की शक्ति, भारत के पंचशील सिद्धान्तो के सम्मान में अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच को किर्गिजस्तान राष्ट्र का नैतिक समर्थन दिया। किर्गिंजस्तान 23वां राष्ट्र समरसता मिशन को नैतिक समर्थन देन वाला राष्ट्र होगा। महामहिम राजदूत असकर बैशिमोव ने नई दिल्ली स्थित राजदूतावास में मंच के प्रतिनिधियो को रात्री भोज पर आमंन्त्रित किया। शिष्टाचार भेट कार्यक्रम में इन्जि.एनके पाण्डे, शरद गौड़, भगवान सहाय यदुवंशी, मिर्जा इकवाल बैग सहित 51 प्रतिभाओ का इण्डो-किर्गिजस्तान समरसता अवार्ड महामहिम राजदूत असकर बैशिमोव के कर कमलो द्वारा किया गया। शिष्टाचार भेंट वार्ता कार्यक्रम में भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पद् स्थापित हो, भारत को सुरक्षा परिषद् में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता मिले, अयोध्या को संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय बनाया जावे पर चर्चा हुयी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!