झुंझुनू : राष्ट्रीय जाट महासंघ की झुन्झुनू ईकाई के पदाधिकारियों ने एडीएम को किसानों की समस्याओं के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रबी फसल 2023 का मुआवजा दिलाने की मांग करने के साथ ही खाद व बीज की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की मांग की गई। एडीएम ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही किसानों को मुआवजे की राशि दिलवाने की दिशा में काम हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में पिलानी ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र पूनीया, संगठन के पिलानी प्रभारी अंतसिह काजला व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कोठारी थे।
3/related/default