झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनूं निवासी मुंबई प्रवासी शशिकांत परमानंद (एसपी) तुलस्यान शेयर बाजार में एक जाना पहचाना नाम है। झुंझुनूं निवासी स्वर्गीय श्रीमती नर्मदा देवी एवं स्वर्गीय श्री परमानंद जी तुलस्यान के सुपुत्र हैं। झुंझुनू में रहने वाले ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीमोहन तुलस्यान के अनुज भ्राता यानी कि स्टेज डेकोरेटर आशीष तुलस्यान के चाचा जी हैं। इनकी धर्मपत्नी श्रीमती उमा देवी तुलस्यान झुंझुनू के ही सुभाष क्यामसरिया की भानजी है। अपने सुपुत्र अभिनंदन एवं सुपुत्र वधू मेघा, सुपौत्र ऋषिकेश एवं सुपौत्री वेदान्सिका के साथ झुंझुनू आ रहे हैं। इनका दिल से हार्दिक स्वागत अभिनंदन। इनके सौजन्य से केशव गौशाला जसरापुर में नव निर्मित सघन वन, ग्रह नक्षत्र, राशि तुलस्यान वाटिका लोकार्पण समारोह वसंतोत्सव 2081 रविवार, 02 फरवरी, प्रातः 10 बजे से श्री एवं श्रीमती तुलस्यान के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश आ.भ.का. सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करेंगे जबकि मुख्य अतिथि राजेंद्र भाबूं, विधायक झुंझुनू, अति विशिष्ट अतिथि अशोक सिंह विभाग संघचालक, महेश अग्रवाल अधीक्षक अभियंता विद्युत विभाग एवं सत्य देव दड़िया अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू होगें। विदित है कि इनकी सेवाएं शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने वाले पूरे भारत के इन्वेस्टर लेते हैं। 4 दशकों के समृद्ध अनुभव के साथ एक प्रसिद्ध बाजार विश्लेषक, इनको स्पष्ट और स्पष्ट विचारों और संभावित मल्टी-बैगर्स की शुरुआती पहचान करने की क्षमता के लिए बेहद सम्मान दिया जाता है। शिक्षाविदों और तर्क की तीव्र समझ से लैस, आज भारत में एक बहुप्रतीक्षित मौलिक विश्लेषक हैं। ये वाणिज्य और कानून स्नातक हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंसी और कंपनी सचिव की व्यावसायिक योग्यता रखते हैं।
इन्वेस्टमेंट मैनेजर एसपी तुलस्यान झुंझुनू प्रवास पर रहेंगे एक और दो फरवरी को
By -
January 30, 2025
0
Tags: