श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): राजस्थान कुश्ती संघ के राजीव दत्ता प्रदेश अध्यक्ष बने। बीकानेर कुश्ती संघ के महावीर ने बताया कि इस नवनियुक्ति पर बीकानेर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमल कल्ला, जगन पूनियां, मानसिंह सिहाग, लक्ष्मण सारस्वत, रामप्रताप उर्फ छोटू, प्रदीप स्वामी, महावीर कुमार सहदेव, भवानी सिंह चौहान, पालाराम चौधरी, पवन पूनियां, नरेंद्र कुमार देवड़ा ने प्रसन्नता जताते हुए राजीव दत्ता को नव नियुक्ति की शुभकामनाएं भेजी, वही बीकानेर जिला कुश्ती संघ के वरिष्ठ पहलवान जगन पूनियां ने इस अवसर पर कहा कि दत्ता के निर्विरोध अध्यक्ष बनने से कुश्ती खेल राजस्थान में आगे बढ़ेगा और पूरा विश्वास है की दत्ता कुश्ती के लिए अपना पूरा समय देंगे। संकल्पित होकर दत्ता कुश्ती एवं कुश्ती के खिलाड़ियों के प्रति पूरी सहानुभूति रखकर कार्य करेंगे।
3/related/default