झुंझुनू : सनातन धर्म के प्रचार प्रसार व जन जागृति अभियान के तहत लाल पहाड़ी के संत श्री आनंद गिरि महाराज के सानिध्य में विप्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतिया, इस्कान मंदिर के प्रमोद शर्मा, डॉ.नवीन कांति दास के संयोजन में आमजन को श्रीमद्भागवत गीता भेंट की गई। बसावतिया ने बताया कि यह अभियान झुन्झुनू शहर के सभी मंदिरों में अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर श्री आनंद गिरी महाराज ने कहा कि आधुनिक परिवेश में श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करना और सुनना बहुत ही प्रसांगिक है। हमारी युवा पीढ़ी को सनातन धर्म से रूबरू करवाने में श्रीमद्भागवत गीता श्रेष्ठ माध्यम है। इस अवसर पर शिवचरण पुरोहित, उमाशंकर महमिया, सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।
3/related/default