कोटपूतली : शहर के पीथावाली में स्थित यूको बैंक शाखा में सोमवार को चिकित्सा कैंप का आयोजन कर 83वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ.केएम गुप्ता ने स्टाफ व ग्राहकों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयां व परामर्श दिया।
शाखा मुख्य प्रबंधक रजनीश कुमार व वरिष्ठ प्रबंधक श्रीमती प्रियंका जैन ने ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए डिजिटल बैंकिंग योजना से अवगत कराया। इससे पहले बैंक परिसर में डॉ.केएम गुप्ता, हैल्दी ग्रेन फूड संस्थापक श्रीमती संतोष देवी व शाखा मुख्य प्रबंधक रजनीश कुमार की मौजूदगी में बैंक स्टाफ ने के काटकर खुशियां मनाई व एक दूसरे को बधाइयां दी। इस अवसर पर प्रबंधक सुरेंद्र सिंह यादव, अरिहंत पाटनी, सहायक प्रबंधक ओमप्रकाश मीणा, सीताराम गुर्जर व दीपक मीणा सहित अनक बैंक उपभोक्ता भी उपस्थित रहे।