खैरथल-तिजारा: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य के किसानों को सशक्त करने के लिए उन्हें डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। एग्रीस्टैक योजना में फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट को आगामी 5 फरवरी से सम्पूर्ण राजस्थान में लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत जिले में शिविर आयोजित किये जायेंगे, जहाँ किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने में सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लें और फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाकर इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी से 7 फरवरी तक खैरथल कि ग्राम पंचायत पाटनमेवान, ईस्माईलपुर में शिवरो का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार किशनगढबास कि ग्राम पंचायत खानपुर मेंवान, बघेरी कलां, कोटकासिम कि ग्राम पंचायत भौंकर, खानपुर अहीर, हरसौली कि ग्राम पंचायत गिरवास, नांगल सालिया, तिजारा कि ग्राम पंचायत बिछाला, मुण्डाना, टपूकडा कि ग्राम पंचायत मायापुर, मसीत, मुण्डावर कि ग्राम पंचायत मातौर, जिन्दोली में 5 फरवरी से 7 फरवरी तक शिवरो का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिवरों का आयोजन 31 मार्च तक किया जाएगा।
3/related/default