शीतलहर की वजह से कक्षा 01 से 08 तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली-बहरोड़: शीत लहर एवं बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुये 07 से 11 जनवरी तक कोटपूतली-बहरोड़ जिले में संचालित कक्षा 01 से 08वीं तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला आपदा एवं प्रबंधन आपदा प्राधिकरण कोटपूतली-बहरोड़ अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 04 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिले में संचालित कक्षा 01 से 08वीं तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये 07 से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों हेतु लागू रहेगा। विद्यालय स्टॉफ यथावत् निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेगा। आदेश के अनुसार जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि आदेशों की अक्षरश: पालना सुनिश्चित की जायें, यदि कोई संस्था प्रधान उक्त अवधि के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस सम्बंध में माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान निदेशक आईएएस आशीष मोदी द्वारा जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!