जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद प्रौद्योगिकी संस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी और जीआरआरएएस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से देवऑप्स की खोज विषय पर छह दिवसीय कार्यशाला (6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक) आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को देवऑप्स, कुबेरनेट्स, जेनकिंस तथा मेघ स्वचालन (क्लाउड ऑटोमेशन) के क्षेत्र में प्रशिक्षित करना है। कार्यशाला का उद्घाटन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.विपिन जैन द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने देवऑप्स की बढ़ती महत्ता पर जोर दिया, जो विकास और संचालन को एकीकृत करके तेज और भरोसेमंद सॉफ्टवेयर वितरण सुनिश्चित करता है।डॉ.अनिल चौधरी, प्राध्यापक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, ने देवऑप्स, लिनक्स और उनके वास्तविक जीवन में उपयोग की महत्ता पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, जिससे प्रतिभागियों को स्वचालन और प्रणाली एकीकरण की नींव समझने में मदद मिली। श्रीमती ऋतु शुक्ला, उप विभागाध्यक्ष, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और जगेंद्र सिंह चौधरी संकाय समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे हैं, जबकि प्रवीण यादव, श्रीमती शिखा श्रीवास्तव तथा मनोज रमन आयोजन समिति का हिस्सा हैं। जीआरआरएएस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से सुनील कुमार एवं पियूष व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को निरंतर एकीकरण/निरंतर परिनियोजन (सीआई/सीडी) पाइपलाइन, डॉकर, गिट और मेघ परिनियोजन (क्लाउड डिप्लॉयमेंट) में प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिससे विद्यार्थी स्वचालन और सहयोग के माध्यम से देवऑप्स प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से समझ सकें।
3/related/default