चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चिड़ावा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 18 व 19 में ट्यूबवैल का निर्माण कार्य रविवार सुबह शुरू हुआ। विधिवत पूजा अर्चना के बाद दोनों वार्डो में पिलानी विधायक पितराम सिंह काला एवं चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी ने ट्यूबवैल का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी शीशराम हलवाई व समाजिक कार्यकर्त्ता शीशराम सैनी बिल्लू भी मौजूद रहे। पिलानी विधायक कोटे से स्वीकृत दोनों ट्यूबवैल के शुभारंभ के दौरान महबूब वकील, पार्षद निखिल चौधरी, पार्षद सतपाल जांगिड़, विनोद कटकी, पार्षद प्रतिनिधि चरण सिंह चौधरी, मनोज महमिया, अभिषेक पारीक बिट्टू, पार्षद बाबूलाल सोलंकी, राकेश नायक, रामजीलाल के अलावा विशाल सारस्वत, जय सिंह नूनिया, मुकेश खण्डोलिया, राजू दायमा, शशीकांत, कपिल फतेहपुरिया, संजय डोलिया, दलीप जुलाहा, हॉली शौकत, दीपक शर्मा, गोपी सोनी, हवासिंह बेनीवाल, राहुल, अमरचंद, मुरारीलाल, रवींद्र पुजारी, मुकेश सेन, प्रमोद चौधरी, शेभा, पुनम फतेहपुरिया, मुकेश पंसारी, फारूख, असलम, मोसिन, हाजी शौकत क्यामखानी, रफीक बैंडमास्टर, राकेश गुप्ता आदि कई मौजूद रहे।
*चिड़ावा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 18 व 19 में हुआ ट्यूबवैल निर्माण का कार्य शुरू
By -
October 26, 2025
0
Tags: