NIA Royals बनी APL-2025 की विजेता: कृष्ण गोपाल की नाबाद पारी ने दिलाई जीत

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर द्वारा आयोजित आयुर्वेद प्रीमियर लीग (APL) 2025 का फाइनल मुकाबला संस्थान के NIA मैदान पर बुधवार को खेला गया। यह मुकाबला NIA Royals और NIA Blaster टीमों के बीच हुआ। रोमांचक फाइनल में NIA Royals ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। NIA Royals के कप्तान डॉ.प्रवीण बिशु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए NIA Blaster की टीम निर्धारित 15 ओवर में 143 रन ही बना सकी। जवाब में NIA Royals की टीम ने कृष्ण गोपाल के नाबाद 47 रन और रॉबिन के 32 रन की शानदार पारियों की बदौलत 13.4 ओवर में 144 रन बनाकर मुकाबला 4 विकेट शेष रहते जीत लिया। फाइनल मुकाबले के बाद हुए समापन समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा एवं डॉ.सुमन शर्मा द्वारा विजेता टीम के कप्तान डॉ.प्रवीण बिशु को ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब डॉ.अंकुश मीणा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया। खेल समिति समन्वयक डॉ.विपिन तंवर ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और टीम भावना का विकास करना है। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह 1 अगस्त को हुआ था, जिसमें क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार अग्रवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। APL 2025 के सफल आयोजन में डॉ.बलराम जाट, डॉ.पप्पू लाल शर्मा, डॉ.राहुल शर्मा, डॉ.मनीष शर्मा, डॉ.आर्यन, डॉ.अमित यादव, खेमराज बाजिया, डॉ.मगराज चौधरी, डॉ.कपिल, डॉ.आयुष व डॉ.विकास मीणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!