झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जाने—माने और प्रख्यात सन्त श्री विजय कौशल जी महाराज ने झुंझुनूं में राम कथा के भव्य संगीतमय आयोजन में श्रोता भक्तों को रामरस की गंगा प्रवाहित की। इस दौरान उनका झुंझुनूं शहर के मान नगर स्थित पवन गाड़िया के निज निवास पर भावपूर्ण स्वागत किया गया। सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ गौ सेवक पवन गाडिया के नेतृत्व में विजय कौशल जी महाराज का स्वागत किया गया। इस मौके पर मुंबई प्रवासी धर्मप्रेमी विनोद लाठ, सूरत प्रवासी प्रदीप गाडिया, बंधे का बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गाडिया, शिवचरण केडिया गुढा गौडजीका, जिला गौ सेवा समिति के सचिव सुभाष क्यामसरिया, शिक्षाविद् रंजना मित्तल समेत बड़ी संख्या में शहर के विशिष्टजन मौजूद थे। सभी ने संत विजय कौशल महाराज का स्वागत किया और उनसे आशीर्वचन लिया। इस मौके पर विजय कौशल जी महाराज ने झुंझुनूं वासियों को वृंदावन में संचालित श्रीजी रसोई में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि वृंदावन में श्रीजी रसोई की स्थापना की गई है, जहां पर ना केवल घर जैसा खाना मिलता है बल्कि हम मेहमानों की तरह खातिरदारी कर प्रसाद को ग्रहण करवाते है। उन्होंने कहा कि एक बार मैं आपको निमंत्रण देने आया हूं लेकिन एक बार यदि आप श्रीजी रसोई में प्रसाद लेंगे तो आप स्वयं श्रीजी रसोई के लिए दूसरे भक्तों और धर्मप्रेमियों को निमंत्रण देंगे। उन्होंने श्रीजी रसोई की स्थापना में यूपी के सीएम योगी जी का आभार जताया और कहा कि उन्होंने ना केवल जगह दी बल्कि बजट देकर इसकी स्थापना भी करवाई। इस अवसर पर अनूप—गौरव गाडिया, पुनित क्यामसरिया, पवन गुढ़ावाला, अंजनि जालान एवं नंदकिशोर खेतान आदि मौजूद थे।
3/related/default