पुस्तकालय दिवस मनाया: डॉ.रंगनाथन ने पुस्तकालय विज्ञान को अध्ययनशील विषय बनाया: प्रो.करूणेश सक्सेना

AYUSH ANTIMA
By -
0


भीलवाड़ा (श्रीराम इंदौरिया): स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में पुस्तकालय एवं सूचना विभाग, कला एवं मानविकी संकाय के तत्वावधान में पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ.एस.आर.रंगनाथन की 133वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में नेशनल लाईब्रेरियन्स डे मनाया गया। इस अवसर पर पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, साथ ही एसडीजी के अंतर्गत बुक डोनेशन मुहीम का भी आगाज किया गया। केन्द्रीय पुस्तकालय सभागार में आयोजित जयन्ती समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.करूणेश सक्सेना ने अपने उद्बोधन में बताया कि डॉ.रंगनाथन ने भारत मे पुस्तकों के व्यवस्थापन प्रबंधन एवं उपयोग को एक अध्ययनशील विषय के रूप में स्थापित किया, फलतः वे भारत के पुस्तकालय विज्ञान के जनक कहलाए। पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लेकर अपनी साहित्यिक मूल्यांकन प्रतिभा का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को आगामी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। स्टूडेंट अफेयर डीन प्रो.प्रीति मेहता के निर्देशन में डिस्ट्रिक्ट ईको चैम्पियनशीप-2025 के तहत आयोजिक बुक डोनेशन मुहीम के तहत शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अन्य दानदाताओं को उपयोगी पुस्तकों को पुस्तकालय को दान करने का आव्हान किया। कुलपति प्रो.करुणेश सक्सेना ने अपनी ओर से पांच पुस्तकें भेंटकर इस मुहीम को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रति-कुलपति प्रो.मानस रंजन पाणिग्रही, प्रो.राजीव मेहता, डॉ.जोरावर सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल शर्मा, डॉ.हितकरण सिंह राणावत, डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ.संजय कुमार, डॉ.निर्मला राव, क्यूटी सिंह, अदिति नरेडिया, गोपाल भाभी, पूर्णिमा पारीक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!