निवाई (लालचंद सैनी): श्रावण पूर्णिमा को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में राखी का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष ईसरानी ने स्वच्छता वीरांगनाओं को उपहार स्वरूप साड़ी व मिठाई देकर उनका सम्मान किया। इस दौरान स्वच्छता वीरांगनाओं ने नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी सहित सभी पार्षदों के रक्षा सूत्र राखी बांधी। इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष नितिन छाबड़ा, वरिष्ठ पार्षद परसराम कुमावत, मदनलाल वर्मा, पार्षद रामविलास बलाई, शंकरलाल सैनी, जीतपाल गुर्जर, संजय वर्मा, राजू मालावत, कौशल्या, इंद्रा देवी, पूनम, ज्योति, गोरा, मोना, पुष्पा, सुनीता, आशा वर्षा, आनिया व कायरा सहित कई बहिनें मौजूद थी।
3/related/default