श्रीडूंगरगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति कार्यक्रम

AYUSH ANTIMA
By -
0
k
श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा शहीद हेमू कालाणी पार्क में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद सारस्वत, नगर पालिका चेयरमैन मानमल शर्मा और मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी ने शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आज़ादी के संघर्ष और बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान, बच्चों द्वारा देशभक्ति कविताएं, तिरंगा वितरण, पार्क की साफ-सफाई एवं “एक पौधा शहीद के नाम” के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधायक सारस्वत ने कहा, “हर घर तिरंगा अभियान हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। हमें गर्व है कि श्रीडूंगरगढ़ के नागरिक पूरे उत्साह के साथ इस मिशन में भाग ले रहे हैं।” अभियान के संयोजक एवं भाजपा नगर महामंत्री मदन सोनी ने कहा,
“तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं, बलिदान और गौरव का प्रतीक है। इस अभियान का उद्देश्य है कि हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराकर इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे गर्व और सम्मान के साथ मनाए। मैं सभी नगरवासियों से अपील करता हूँ कि 15 अगस्त को अपने घर, दुकान, संस्थान पर तिरंगा अवश्य फहराएं।” कार्यक्रम में हेमनाथ जाखड़, भवानी तावनिया, नरेश मोट, महेश राजोतिया, जगदीश गुर्जर, भरत सुथार, लोकेश माली, एस.कुमार सिंधी, माणक बोहरा, संतोष बोहरा, सुरेन्द्र चुरा, ललित मारू, रामूनाथ जाखड़, रामकिशन दर्जी, मूलचंद इंदौरिया, मांगीलाल राठी, महेन्द्र राजपूत, विक्रम शेखावत, रामसिंह राजपुरोहित, सुनील वाल्मीकि, महेन्द्र पारीक, ओमप्रकाश सहदेवड़ा, पवन नाई, नानूराम कुचेरिया, विष्णु सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। महिला शक्ति में मीनाक्षी मोरवानी, मीना गुरनानी, गंगा खटनानी, लक्ष्मी देवी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!