बीकानेर

AYUSH ANTIMA
By -
0


बीकानेर (श्रीराम इंदौरिया): बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एप्लीकेशन्स ऑफ नैनोफोटोनिक्स एंड एडवांस्ड मैटेरियल्स फॉर इंस्ट्रूमेंटेशन’ के ब्रोशर का विमोचन किया। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि यह नेशनल कांफ्रेंस 26-27 सितम्बर 2025 को बीकानेर, राजस्थान में आयोजित होगी जो कि भौतिकी विभाग, डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा आईएपीटी आरसी-6 और सीएमआरएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि इस नेशनल कांफ्रेंस का उदेश्य वैज्ञानिक शोध का आदान-प्रदान और विज्ञान में नए विचारों के विकास को बढ़ावा देना है, सम्मेलन में दुनिया भर के विशेषज्ञों के साथ-साथ प्रयोगात्मक और सैद्धांतिक पहलुओं पर काम करने वाले होनहार युवा वैज्ञानिक-शिक्षक भी शामिल होंगे। सम्मेलन में दुनिया भर से विभिन्न विषयों पर अग्रणी शोधकर्ता अपने नवीनतम शोध परिणामों और भविष्य के शोध के लिए जीवंत चर्चाओं में शामिल होने के लिए एक मंच पर आएंगे। इसका उद्देश्य दुनिया भर के भौतिक वैज्ञानिकों को सतत विकास में अग्रणी और नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। देश-दुनिया के विभिन्न शोधकर्ता, शिक्षाविदों एकजुट होकर अपने नवीनतम निष्कर्षों, विचारों और नवाचारों को साझा करेंगे। विमोचन के अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रो.सुशील कुमार बिस्सू एवं प्रो.दिग्विजय सिंह, प्राचार्य डूंगर कॉलेज प्रो.राजेंद्र कुमार पुरोहित, डूंगर महाविद्यालय बीकानेर से प्रो.अनामी भार्गव, प्रो.एमडी शर्मा, डॉ.भुवनेश्वर सुथार, डॉ.अजय कुमार नागर एवं इंजीनियरिंग कॉलेज-बीकानेर से डॉ.मनोज सिंह शेखावत एवं डॉ.प्रीति नरुका, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय अकादमिक विभाग से अधिष्ठाता डॉ.यदुनाथ सिंह एवं सह-अधिष्ठाता डॉ.सुधीर भारद्वाज उपस्थित थे। सम्मेलन में नैनोफोटोनिक्स, उन्नत सामग्री, सेंसर एवं एक्ट्यूएटर्स, मटेरियल सिंथेसिस तकनीक, नैनो-इंस्ट्रूमेंटेशन, ऑप्टिकल कम्युनिकेशन और क्वांटम फोटोनिक्स जैसे विषयों पर देशभर के शिक्षाविद्, शोधार्थी और उद्योग विशेषज्ञ विचार-विमर्श करेंगे। सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ.भुवनेश्वर सुथार ने बताया कि सारांश प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 है और पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए सम्मेलन की आधिकारिक वेबसाइटwww.sites.google.com/view/anami2025 पर उपलब्ध है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!