मुख्यमंत्री की सभा को लेकर भाजपा की तैयारी बैठक संपन्न*

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुनझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): प्रधानमंत्री फसल बीमा मुआवजा राशि वितरण समारोह को लेकर सोमवार, 11 अगस्त को झुंझुनू में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सभा की पूर्व तैयारियों को लेकर भाजपा शहर मण्डल पदाधिकारियों, पार्षद, पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक विधायक राजेन्द्र भांबू की अध्यक्षता में अग्रसेन सर्किल स्थित विधायक आवास में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान के किसानो को बारह सो करोड़ रुपए की फसल बीमा मुआवजा राशि का वितरण सोमवार प्रातः 10 बजे झुंझुनू में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज अमेरिका अपना बीफ युक्त डेयरी प्रोजेक्ट भारत में निर्यात करना चाहता है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोध करते हुए स्पष्ट मना कर दिया। जिसके चलते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दबाव में लाने के लिए अत्यधिक टैरिफ लगाकर झुकाने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 150 करोड़ भारतियों की शक्ति के दम पर अमेरिका को मुंह तोड़ जवाब दिया है। दाधीच ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों की बदौलत आज राजस्थान का किसान खुशहाल व समृद्ध हो रहा है। बीकानेर, जैसलमेर जैसे रेगिस्तानी क्षेत्रों में भी खजूर की खेती हो रही है। झुंझुनू जिला सौभाग्यशाली है, जहाँ से राजस्थान के अन्नदाताओं की समृद्धि में चार चाँद लगाने का कार्य मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किसान बीमा योजना की मुआवज़ा राशि यहाँ से वितरित कर कर रहे हैं। विधायक राजेन्द्र भांबू ने सभी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री की सभा के लिए आने का निमंत्रण देते हुए जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भजन लाल सरकार ने किसान, मजदूर, महिला शक्ति, दलित पिछड़े वर्गों एव मध्यम वर्ग के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया है। राजस्थान विकास की पटरी पर दौड़ रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता विश्वंभर पूनिया, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, नगर मण्डल अध्यक्ष कमलकान्त शर्मा, मण्डल प्रभारी अरुणा सिहाग, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, नगर महामंत्री रवि लांबा, विजेंद्र हतवाल, शम्भू नेहरा, सीए लोकेश अग्रवाल, सोशियल मीडिया जिला संयोजक चंद्र प्रकाश शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष जगदीश गोस्वामी, ताराचंद सैनी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सावित्री सैनी, मंजू चौहान, ममता शर्मा, महेश जीनगर, नवल स्वामी, रियाज फारूकी, पार्षद प्रमोद जानू, विजय कुमार सैनी, बुधराम सैनी, नरेन्द्र शर्मा, कुलदीप पुनिया, संजय पारीक, विनोद जांगिड़, अशोक प्रजापति, संदीप चांवरिया, संजय मोरवाल, अजय चाहर, महेन्द्र सोनी, मुकेश सैनी, शीशराम राजोरिया, एडवोकेट हनुमान सिंह महला, श्रीराम सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, खलील सिलावट, ख्यालीराम कुमावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!