झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्वाधीनता दिवस समारोह 2025 के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लायंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में झुंझुनू निवासी मुंबई प्रवासी श्रीमती मंजू सुरेश खण्डेलिया के सहयोग से श्री गल्ला व्यापार संघ की प्रेरणा से लकड़ी लगे हुए तिरंगे झंडों का वितरण छावणी बाजार स्थित दुकानों पर स्टेट जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर उमेश जालान द्वारा बुधवार सुबह 11 बजे किया गया। इससे पूर्व स्टेट जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर उमेश जालान का आयोजक संस्थाओं की ओर से स्वागत अभिनंदन भी किया गया। जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के ट्रस्टी डॉ.डीएन तुलस्यान ने बताया कि इस वर्ष खंडेलिया परिवार के सौजन्य से 700 झंडे तैयार करवाये गये है, जिनका मार्केट, काम्प्लेक्स एवं स्कूलों में जगह जगह वितरण किया जा रहा है। जानकारी देते हुए क्लब के पीआरओ अशोक सोनी ने बताया कि इस अवसर पर लायंस क्लब झुंझुनूं के सम्पत राम पुरोहित, श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबडा, डाक्टर डी.एन.तुलस्यान, नवनीत सिंघानिया, पवन अग्रवाल गुढ्ढावाला, श्यामसुंदर गुढ्ढावाला, अंकित चुड़ैलावाला, चन्द्र प्रकाश टीबडा, अनिल गाड़िया, सुभाष चन्द्र ढेडिया, सुनील तुलस्यान एवं बजरंग लाल अग्रवाल खतेहपुरा सहित काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत छावणी बाजार में तिरंगे झंडों का वितरण ज्वाइंट कमिश्नर उमेश जालान ने किया
By -
August 13, 2025
0
Tags: