झुंझनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लायंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में झुंझुनू निवासी मुंबई प्रवासी श्रीमती मंजू सुरेश खण्डेलिया के सहयोग से चुना चौक विकास समिति की प्रेरणा से लकड़ी के डण्डे लगे हुए तिरंगे झंडों का वितरण 14 अगस्त 2025, गुरुवार विभिन्न स्थानों पर किया गया। इस क्रम में चुणा चौक राणी सती रोड इंदिरा पार्क में प्रतिदिन सुबह योग शिविर एवं पार्क में आने वाले महिलाओं और पुरुषों को भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ झंडा वितरण कार्यक्रम। सुबह 6:15 बजे किया गया।
जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि इसी क्रम में नेहरू पार्क में पतंजलि योग समिति के योग साधकों को, श्रद्धा एन्क्लेडस, रॉयल रेजीडेंसी, कमल हाइट्स, प्रभात फेरी गांधी चौक, प्रभात फेरी बस स्टैंड, श्री गोपाल गौशाला, जीबी मोदी स्कूल, आदर्श बाल निकेतन स्कूल सहित अन्य स्थानों पर भी तिरंगे झंडों का वितरण किया गया।