निवाई (लालचंद सैनी): सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में श्री सस्त्रकूट विज्ञातीर्थ मंदिर में जैन धर्म के 11वे तीर्थंकर श्रेयांशनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक व रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से आर्यका ज्ञानश्री माताजी के सानिध्य में मनाया गया। विज्ञातीर्थ के कार्याध्यक्ष सुनील भाणजा ने बताया कि सर्वप्रथम शांतिनाथ भगवान एवं श्रेयांश नाथ भगवान का पंचामृत से अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। उसके पश्चात भक्तामर मंडल विधान किया गया। जिस पर 48 अर्घ्य समर्पित किए गए श्रेयांशनाथ भगवान का 11 किलो का निर्वाण लड्डू निर्वाण कांड बोलकर चढ़ाया गया। श्रमण संस्कृति संरक्षण पर्व भी मनाया गया, शाम को भक्तामर मंडल पर संगीतमय आरती की गई। इस अवसर पर विज्ञातीर्थ अध्यक्ष विष्णु बोहरा, नरेंद्र भाणजा, हितेश छाबड़ा, डब्बू संघी व चेतन आरआई सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे। इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर व बिचला जैन मंदिर सहित शहर के सभी दिगम्बर जैन मन्दिरो में भगवान श्रेयांस नाथ का निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया, जिसमें जैन धर्मावलंबियों के युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। अखिल भारतीय जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि जैन धर्म के ग्यारहवें तीर्थंकर भगवान श्रेयांस नाथ के निर्वाण महोत्सव पर श्रद्धालुओं ने सभी जैन मंदिरों में भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। इसके साथ ही भगवान श्रेयांस नाथ के विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा निर्वाण लड्डू चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जिनोदय युवा संघ ने भगवान आदिनाथ, चंद्र प्रभु एवं भगवान पार्श्वनाथ सहित चोबीस भगवान की पूजा अर्चना की।
भगवान श्रेयांस नाथ के निर्वाण लड्डू चढ़ाकर की पूजा अर्चना: धूमधाम से मनाया निर्वाण महोत्सव
By -
August 10, 2025
0
Tags: