गिरधरपुरा (ओम प्रकाश टेलर): रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है और इसी भावना को जीवंत करते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गौतमपुरा के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया। कलाई पर प्रेम, विश्वास और सम्मान की डोर बांधी। इस कार्यक्रम में राखी प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें विजेता रहे बच्चों को इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक घनश्याम मीणा और अध्यापक उमाशंकर शर्मा, राजपाल मीणा, शिवदान सिंह यादव, महेश कुमार शर्मा, सुनैना आर्य, गोठी चौधरी, सुनिता जाट मौजूद रहे। जिन्होंने छात्राओं के इस कदम को सराहते हुए कहा कि बच्चों में बचपन से ही सुरक्षा कर्मियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना विकसित करना जरूरी है।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गौतमपुरा के छात्र-छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व
By -
August 08, 2025
0
Tags: