पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): तोला सेही में विधायक कोटे से स्वीकृत बोरिंग के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पिलानी विधायक पितराम सिंह काला का नागरिक अभिनंदन किया गया। सर्वप्रथम विधायक पितराम सिंह काला का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरपंच ईश्वर सिंह पूनिया, मातुराम जिलोवा, बजरंग लाल नेताजी थे। विधायक काला ने कहा कि क्षेत्र में पानी की विकट समस्या है। इस समस्या को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा हैं। तोला सेही में इसी कड़ी में बोरिंग स्वीकृत कराया गया है। भविष्य में भी क्षेत्र में विकास की कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर उदयभान जिलोवा, सतवीर पंच, मोहनलाल पंच, भोलाराम, महेंद्र, मुकेश, मनोज, प्रताप सिंह, ईश्वर टेलर, अभिषेक, मदन, महिपाल, सुरेंद्र, धूड़ाराम, विनोद आदि अनेक गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
तोला सेही में विधायक कोटे से स्वीकृत बोरिंग का लोकार्पण व अभिनंदन समारोह
By -
August 10, 2025
0
Tags: