झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): रेलवे स्टेशन के बाहर थड़ी (दुकान) लगाने वाले युवक पर डंडें बरसाने वाले एएसआई को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि 2 अगस्त की रात करीब 1 बजे 2 युवकों की झूठी शिकायत पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी में मौजूद ASI ओमप्रकाश भांबू ने दुकानदार से मारपीट की और करीब 50 डंडे बरसाए। घटना का वीडियो सामने आया तो एसपी ने ASI ओमप्रकाश भांबू को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच सीओ सिटी वीरेन्द्र शर्मा को सौंपी गई है।
*दुकान में घुसकर देर रात की थी मारपीट*
दुकानदार नाहर सिंह पुत्र मंगलाराम, निवासी सैनिक नगर, झुंझुनूं के अनुसार-दो युवक रात में मोबाइल चार्ज करने के लिए उनकी दुकान पर आए। थोड़ी देर चार्ज करने की अनुमति देने के बाद उन्होंने मना कर दिया, जिस पर दोनों युवक बाहर चले गए। उसी वक्त पेट्रोलिंग गाड़ी आई और बाहर खड़े एक युवक ने पुलिस को कहा कि उसके साथ मारपीट हुई है। दुकानदार का आरोप है कि पेट्रोलिंग में मौजूद एएसआई ओमप्रकाश थे। युवक की बात सुनते ही वे दुकान में घुस आए और बिना पूछताछ किए हाथ में डंडा लेकर ताबड़तोड़ वार करने लगे। करीब 50 से ज्यादा डंडे मारने के दौरान दुकानदार ने बचाव में कुर्सी का सहारा लिया, जो टूट गई। यह मारपीट करीब 10 मिनट तक चली।
*CCTV फुटेज ने खोली पोल*
पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एएसआई ओमप्रकाश को लगातार डंडे से मारते हुए देखा जा सकता है। मारपीट के बाद कोतवाली की दूसरी गाड़ी बुलाकर दुकानदार को थाने ले जाया गया। इस दौरान दुकान खुली रह गई और वहीं युवक, जिसे बाहर निकाला गया था, उनका मोबाइल और चार्जर चोरी कर ले गया। अगले दिन शाम को उन्हें छोड़ा गया, लेकिन धारा 151 के तहत बंद किया गया।
*SP ने किया लाइन हाजिर*
वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद एसपी ने एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच सीओ सिटी वीरेन्द्र शर्मा को सौंप दी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।