जयपुर ग्रामीण (ओम प्रकाश टेलर): मनोहरपुर क्षेत्र में खाद के नाम पर किसानों के साथ हो रही बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ है। शाहपुरा भाजपा विधायक प्रत्याशी उपेन यादव के नेतृत्व में और पुलिस की मौजुदगी में, रात्रि करीब 4 बजे यह छापामार कार्रवाई की गई।
छापे में मनोहरपुर के मंगलम सिटी में स्थित एक अवैध फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली पोटाश बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नमक में रंग मिलाकर नकली पोटाश तैयार किया जा रहा था, जिसे असली बताकर किसानों को बेचा जा रहा था। फैक्ट्री से 9–10 मजदूरों को हिरासत में लिया गया है, जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि इस गोरखधंधे के पीछे की पूरी श्रृंखला का खुलासा हो सके।
*कृषि विभाग ने लिए सैम्पल, जांच शुरू*
इस पूरे मामले में कृषि विभाग के अधिकारी रमेश ने जानकारी दी कि फैक्ट्री से लिए गए सैम्पल की जांच शुरू कर दी गई है, और रिपोर्ट के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*उपेन यादव का बयान*
"यह सिर्फ नकली खाद का मामला नहीं, किसानों की मेहनत, फसल और भविष्य के साथ सीधा धोखा है। हम किसी भी कीमत पर किसानों के साथ ऐसा अन्याय नहीं होने देंगे। दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।"
*प्रशासन की सख्त चेतावनी*
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,