सीबीएसई वेस्ट ज़ोन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 में रावत पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): रावत पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने सीबीएसई वेस्ट ज़ोन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 में अद्वितीय सफलता हासिल की है। यह प्रतियोगिता पिनेकल पब्लिक स्कूल, गांधी नगर (गुजरात) में आयोजित हुई, जिसमें 500 से अधिक स्कूलों के 2000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से 6 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते और सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई किया। मेडल विजेता विद्यार्थियों मे पार्थ सतीश धाकड़ ने स्वर्ण पदक, विहान रायल ने रजत पदक, रिंकू सिंह राजपूत, नमन जांगिड़, पुनीत अग्रवाल एवम प्रिंस सिंह चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त किए। यह उपलब्धि स्कूल के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि एक ही प्रतियोगिता में 5 राष्ट्रीय स्तर की पोज़ीशन हासिल करना किसी भी संस्थान के लिए बड़ी सफलता है। इस अवसर पर रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बीएस रावत ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
डायरेक्टर नरेंद्र सिंह रावत ने कोच भरत शर्मा की सराहना की। प्रिंसिपल मैत्रेयी शुक्ला एवम अकादमिक हेड राजेश कंथारिया ने सभी विजेताओ को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!