चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्मार्ट मीटर को लेकर ग्रामीण आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है। करीब दो दर्जन से अधिक गांव से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण आज सांकेतिक धरना देने पहुंचे। सुलताना पॉवर हाउस के आगे सांकेतिक धरना देकर स्मार्ट मीटर को लेकर राजस्थान सरकार को जमकर घेरा। धरने को नवलगढ़ प्रधान एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, पंकज धनखड, सुरेश महला, मोहर सिंह सोलना, सुशील डांगी स्योपुरा, सरपंच आशीष झाझडिया आदि कई ने संबोधित करते हुये स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर साफ कर दिया कि अगर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए गांव में कर्मचारी घूसे तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। धरने पर पहुंचे चिड़ावा तहसीलदार कमलदीप पूनियां को ज्ञापन सौपा गया। जिस पर चिड़ावा तहसीलदार ने मांगो को राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में 200 युनिट के बजाए 300 युनिट बिजली फ्री देने, स्मार्ट मीटर न लगाने तथा जिनके स्मार्ट मीटर लग चुके है, उनका मीटर हटवाकर पुराने मीटर लगवाने, कर्मचारी अजीत को यहां से स्थानांतरण करवाने तथा उसके संपति की जांच करवाने की मांग की गई है।
स्मार्ट मीटर को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने मूड में लोग, दो दर्जन से अधिक गांवो से पहुंचे ग्रामीण, स्मार्ट मीटर को लेकर राजस्थान सरकार पर जमकर बोला हमला
By -
July 30, 2025
0
Tags: