खेतड़ी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): खेतड़ी उपखंड के गोठड़ा वन क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर जब्त किए। रविवार को की गई इस कार्रवाई को खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। वन विभाग की टीम ने गोठड़ा की पहाड़ियों में दबिश दी, जहां जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था और ट्रैक्टरों के जरिए खनिज भराई की जा रही थी। विभाग ने मौके से न केवल मशीन और वाहन जब्त किए, बल्कि चार व्यक्तियों — जेसीबी चालक राहुल, बलवंत, नागरमल और अशोक कुमार को भी हिरासत में लिया है। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ACF कमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन और ACCF व DFO के निर्देश पर जिलेभर में अवैध खनन के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। खेतड़ी क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से पांच टीमें गठित की गई हैं। कमल कुमार ने बताया कि इससे पहले बीती रात भी एक जेसीबी को जब्त किया गया था, जो अवैध रूप से ग्रेवाल की खुदाई कर रही थी। रविवार दोपहर गोठड़ा में फिर दबिश दी गई, जिसके तहत एक और जेसीबी और तीन ट्रैक्टर रेंज कार्यालय, खेतड़ी लाए गए कार्रवाई के दौरान सीनियर रेंजर विजय कुमार फगेड़िया, सत्यवान पूनिया, संजय कुमार, महिपाल सिंह रिणवा समेत अन्य वनकर्मी मौजूद रहे। वन विभाग की इस सख्त कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और यह संदेश गया है कि अब अवैध खनन को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
गोठड़ा की पहाड़ियों में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन करते जेसीबी और तीन ट्रैक्टर जब्त
By -
July 07, 2025
0
Tags: