जयपुर: डिग्गी मालपुरा रोड़ स्थित ग्राम रातल्या के रा.उ.प्रा.वि में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजसेवी रणजीत पंचोली व दिनेश बागड़ा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है, मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगेंगे। पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आम, अमरूद, अनार, चीकु, बिल्व पत्र आदि के 29 पौधे लगाकर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी। इस मौके पर विधालय की प्राचार्या विद्या कुमारी शर्मा, राजुलाल बागडा, दिनेश बागड़ा, ऋतु रानी शर्मा, ममता राठौड, सुधा अग्रवाल, अमिता शर्मा आदि मौजूद रहे।
3/related/default