पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं स्वच्छ भारत जिला सह संयोजक व शहीद सम्मान यात्रा के जिला संयोजक संदीप पारीक ने कारगिल विजय दिवस पर पिलानी के आसपास के 11 शहीदों के स्मारक स्थल पर जाकर नमन किया। इस अवसर पर संदीप पारीक ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षार्थ अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। सरहद पर हमारे वीर जवानों के कारण ही आज हम सुरक्षित है। कारगिल युद्ध में दुश्मन को धूल चटाने वाले जांबाजो ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत की तरफ आंख उठाने का क्या नतीजा होता है। विदित हो संदीप पारीक पिछले तीन सालों से झुंझुनू जिले के अंतिम छोर के शहीद का सम्मान करने का बीड़ा उठा रखा है, जो अनवरत जारी रहेगा, जब तक अंतिम छोर तक यह सम्मान यात्रा न पहुंच जाए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संदीप पारीक ने 11 शहीदों को नमन करते हुए ग्राम मोरवा, पिपली, छापड़ा, बेरी बनगोठड़ी, हमीनपुर, बिशनपुरा आदि गांवों में शहीद स्मारकों पर शहीदों की मूर्तियों को माल्यार्पण कर अपना अभिनंदन प्रकट किया ।
3/related/default