जयपुर: लायंस क्लब जयपुर आदर्श नगर की इंस्टालेशन सेरेमनी एवं अध्यक्षीय पुरस्कार समारोह टोंक रोड के एक होटल में धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति लायन विनोद गोयल, लायन शकुंतला गोयल एवं लायन डॉ.रेखा जैन थी। क्लब के सीनियर सदस्य अजय सक्सेना एवं योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए राजेश पारीक को अध्यक्ष, महेंद्र बैराठी को सचिव, एवं सीएम गर्ग को कोषाध्यक्ष चुना गया। क्लब के सभी चुने गये पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई एवं नए सदस्यों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष राजेश पारीक ने अपने अध्यक्षीय भाषण में वर्ष 2025-26 में होने वाली गतिविधियों एवं कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। वर्ष 2024-25 की अध्यक्ष ऋचा खेमका ने क्लब के सदस्यों को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम का सकुशल संचालन मनीष सूरी एवं अंजू जैन ने किया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक सुरेंद्र गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
3/related/default