ककराना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): क्षेत्र चंवरा पीएचसी में बुधवार को राज्य सरकार व चिकित्सा विभाग के दिशा निर्देश अनुसार चंवरा पीएचसी प्रभारी डॉ.रमेश कुमार सैनी के नेतृत्व में सात टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित किए गए। पीएससी प्रभारी डॉ.सैनी ने बताया कि हमारे इस पीएचसी से सात टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है।इस निक्षय पोषण किट से टीबी मरीजों को उनके स्वास्थ्य में सुधार और लाभदायक होगा। इस मौके पर नर्सिंग स्टाफ पूरणमल सैनी, सुभाष चंद्र, एएनएम संगीता, सुशीला, शिवानी, सरिता, केला, ज्योति, मनमोहन, अभिषेक, हरलाल सैनी आदि समस्त स्टाफ मौजूद थे।
3/related/default