निवाई (लालचंद सैनी): राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बजाज मोटरसाइकिल शोरूम के सामने एक पिकअप ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी, जिससे मोटर साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बजाज मोटर साइकिल शोरूम के सामने एक मोटर साईकिल चालक अवैध रूप से डिवाईडर को पार कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक पिकअप का संतुलन खराब हो गया और उसने मोटरसाइकिल के पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मोटर साईकिल सवार गंभीररूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान पिकअप के पीछे से आ रही स्विफ्ट कार का भी संतुलन खराब हो गया और वह पिकअप में घुस गई। इसी के पीछे चल रहे एक ट्रेलर का भी संतुलन खराब हो गया और उसने स्विफ्ट कार के पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में कार का चालक सुरक्षित बच गया। उन्होंने बताया कि चार वाहनों की इस दुर्घटना में मोटरसाईकिल सवार घायल देवीशंकर पुत्र रामरतन गुर्जर निवासी डारडा तुर्की थाना बरोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय उप जिला अस्पतालमें भर्ती करवाया। जिसकी चिंताजनक स्थिति होने पर चिकित्सकों ने घायल को जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है
चार वाहनों में एक के बाद एक हुई टक्कर: मोटरसाईकिल सवार हुआ गंभीर रूप से घायल, जयपुर रेफर
By -
July 17, 2025
0
Tags: