पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय -डुलानियां में शनिवार को संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार ने बताया कि समाजसेवी एवं शिक्षाविद सतीश आर्य ने विद्यार्थियों को नैतिकता एवं संस्कारों पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। सतीश आर्य ने बताया कि आज विद्यार्थी जीवन में नैतिकता का होना बहुत जरूरी है। साथ ही विद्यार्थियों में देश हित में संस्कारों का निर्माण करें, जिससे हमारा देश उन्नति के पथ पर अग्रसर हो। संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार ने बताया कि आज के समय में नैतिकता एवं संस्कारों की अपनी स्कूल जीवन में महत्ती आवश्यकता है। इस अवसर पर दिनेश कुमार पूनिया, विनिता, सुनिता चौधरी, रेशमी जांगिड़, नरेन्द्र सिंह, मणी नेहरा, ज्योति भरतवाल, इन्दुबाला, नवीन कुमार, शशि प्रकाश सोंकरिया, पूजा, रक्षा, पूनम, पूजा बेसिक कम्प्यूटर एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
3/related/default