टीबड़ा हॉस्पिटल में जांच व परामर्श शिविर का आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


सीकर (श्रीराम इंदौरिया): स्व.श्री बाबूलाल टीबड़ा की पुण्य स्मृति में श्रीमती सीता देवी टीबड़ा सेवा संस्थान के तत्वावधान में एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शुक्रवार, 1 अगस्त को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक टीबड़ा अस्पताल, बसंत विहार, कलेक्टर निवास के पास, सीकर में संपन्न होगा। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.रमाकांत टीबड़ा (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ.विपिन महला (श्वास रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ.नीति अग्रवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) व अन्य चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराएंगे। शिविर के दौरान विशेष रूप से चयनित मरीजों के लिए हड्डियों की कमजोरी की जांच (डेक्सा स्कैन) पूरी तरह नि:शुल्क होगी। साथ ही, सभी चिकित्सा जांचों पर 20% की विशेष छूट दी जाएगी। टीबड़ा अस्पताल में सीटी स्कैन, ओपन एमआरआई, डायलिसिस, ब्रोंकोस्कोपी, घुटने के प्रत्यारोपण, रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन और सोनोग्राफी जैसी अत्याधुनिक सेवाएँ उपलब्ध हैं। अस्पताल आयुष्मान योजना, ईसीएचएस, ईएसआईसी, आरजीएचएस एवं अन्य प्रमुख हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं से भी अधिकृत है। पंजीकरण व अधिक जानकारी के लिए इच्छुक नागरिक 01572-243691 या 7728890338 पर संपर्क कर सकते हैं। इस शिविर के माध्यम से हजारों मरीजों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे जिले में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच और जागरूकता को बल मिलेगा।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!