लक्ष्मणगढ़: ग्राम करीरिया से शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (श्रीराम इंदौरिया)::ग्राम करीरिया के ग्रामीणों ने गांव से शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़, सर्किल इंचार्ज आबकारी विभाग लक्ष्मणगढ़ को ज्ञापन सौंपकर शराब ठेका हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हमारे गांव में काफी समय से शराब का ठेका चल रहा है, जहां पर 24 घंटे शराब की खुलेआम बिक्री होती है, जिसके चलते गांव में अनेक सामाजिक, नैतिक व सुरक्षा से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो रही है। ठेका खोलने के लिए ग्राम पंचायत व ग्राम सभा को ऐसे सार्वजनिक निर्णय पर राय देने और मार्गदर्शन देने का भी अधिकार है, फिर भी ग्राम सभा व ग्रामीण को बिना सूचना व स्वीकृति एवं विरोध के बावजूद यहां शराब का ठेका चलाया जा रहा है। जिसके कारण महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग भयभीत है, सामाजिक अशांति बढ़ी है, युवाओं में नशे की संभावना बढ़ती जा रही है और छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं पर मानसिक तनाव, भय और सामाजिक वातावरण का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिसके कारण उनके अध्ययन, विकास एवं मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने शराब ठेका को तत्काल प्रभाव से बंद करने एवं भविष्य में शराब ठेका नहीं खोलने की मांग की है। ग्रामीणों ने जल्द समाधान नहीं करने पर जन आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने वालों में शैलेष गौतम, बलवीर सिंह, शेरसिंह बौद्ध, राजेश, उदय सिंह, सरवन सिंह, कैलाश सिंह, दीपेंद्र, प्रताप सिंह, खुर्शीद खां, हारुन खां, लेखराम, हुकम सिंह, अमर सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!