श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): मालू भवन में तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित मंत्र दीक्षा कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण समारोह साध्वी संगीतश्री एवं डॉ. परमप्रभा के पावन सानिध्य में आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ज्ञान शाला के बच्चों ने आत्म शुद्धि, सेवा, संस्कार और संयम के भावों को आत्मसात करते हुए मंत्र दीक्षा प्राप्त की तथा तेयुप संगठन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों ने शपथ ग्रहण कर भविष्य में सेवा, संस्कार एवं संगठन को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया। मीडिया प्रभारी चमन श्रीमाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र व मंगलाचरण से हुई एवं जैन संस्कार विधि से प्रदीप पुगलिया, प्रमोद बोथरा, चमन श्रीमाल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि नवयुवको को नशा मुक्त होना चाहिए। मेरे लायक कोई भी कार्य हो, मै आपके लिए सदा तत्पर रहूंगा। अन्य वक्ताओं ने युवाओं को तेरापंथ धर्मसंघ की मर्यादाओं, लक्ष्यों और सेवाभाव, नशामुक्ति के महत्व को समझाया। समारोह की अध्यक्षता बछराज दुगड़ कुलपति जैन विश्व भारती संस्था, लाडनूं के द्वारा हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ताराचंद सारस्वत विधायक श्रीडूंगरगढ़, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजू देवी पारख नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़, डॉ.केएल कपिल ट्रॉमा सेंटर प्रमुख, PBM अस्पताल बीकानेर, नंदिनी बिहानी DSM रेलवे बीकानेर, हेमनाथ जाखड़ जिला उपाध्यक्ष भाजपा देहात एवं श्रीडूंगरगढ़ की विभिन्न संस्थाओ से आए हुए अतिथिगण की उपस्थिति रही। उन्होंने युवाओं को संयम, साधना और समर्पण की प्रेरणा दी। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विक्रम मालू ने अपने उद्बोधन में बताया कि उनको टीम युवाओं के भीतर आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ समाजसेवा की भावना को प्रबल करने का माध्यम बनी है। विधायक ताराचंद सारस्वत को सम्मान चिन्ह के रूप में पुस्तक दी व दुपट्टा पहनाया।
तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा मंत्र दीक्षा कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
By -
July 13, 2025
0
Tags: