निवाई (लालचंद सैनी): संस्कृत शिक्षा संकुल केंद्र का संस्कृत मास व प्रवेश महोत्सव के दौरान संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी मुरारी लाल राव ने आकस्मिक निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कक्षा 1 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 की कक्षाओं के लिए अंतिम कालांश में पृथक पृथक संस्कृत संभाषण की कक्षाएं का संचालन संस्कृत शिक्षक श्रीराम बैरवा, सुगना खींची, अनीता मीणा, मुकेश बैरवा, मुरलीधर यादव और लाड बाई द्वारा आयोजित करवाई जा रही थी। संभागीय संस्कृत अधिकारी राव ने सभी विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा का आधुनिक युग में विज्ञान व रोजगार आदि के क्षेत्र में महत्व समझाते हुए संस्कृत भाषा को दैनिक व्यवहार की भाषा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि संस्कृत भाषा केवल रोजगार ही नहीं बल्कि संस्कार एवं एक श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण करती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्कृत विद्यालय में प्रवेश करके वरिष्ठ उपाध्याय कर एसटीसी कर ले तो उनके लिए रोजगार का स्वर्णिम अवसर हो सकता है, जिसके लिए संस्कृत विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश लेना चाहिए। संभागीय अधिकारी द्वारा संकुल आधीन संस्था राज उच्च प्राथमिक संस्कृत व निवाई का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान नामांकन वृद्धि ओर विद्यालय हेतु शीघ्र भूमि आवंटन करवाने हेतु कार्यवाहक संस्था प्रधान रामलखन गुर्जर को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। प्रधानाचार्य वेदप्रकाश मिश्र ने संभागीय अधिकारी को अवगत करवाया कि विधायक रामसहाय वर्मा ने इस सत्र में विद्यालय को विधायक कोष से पांच लाख का टेबल, बेंच, फर्नीचर आदि सामान उपलब्ध करवाया है। इस हेतु संभागीय अधिकारी ने विधायक का आभार व्यक्त किया। हरित राजस्थान कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान गोपाल दत्त शर्मा व सुप्रीम फाउंडेशन से विष्णु दत्त शर्मा सहित कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
संस्कृत भाषा केवल रोजगार ही नहीं बल्कि संस्कार व एक श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण करती है: मुरारी लाल राव
By -
July 26, 2025
0
Tags: